बात जब निवेश की आती है तो जहां अच्छे और बड़े निवेश की क्षमता रखने वाले लोगों के पास ढेरों अच्छे विकल्प मौजूद होते हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास निवेश के सीमित विकल्प उपलब्ध होते हैं। क्यों कि ऐसे लोग अपनी गाढ़ी कमाई को शेयर मार्केट जैसे रिस्क वाले क्षेत्र में लगाना नहीं चाहते और रियल स्टेट और गोल्ड में निवेश करने के लिये उनके पास क्षमता नहीं होती।
जाहिर सी बात है ऐसे लोग अपनी छोटी छोटी बचत को ऐसी जगह जमा करना चाहते हैं जहां उन्हें अपनी कमाई की सुरक्षा और रिटर्न का पूरा भरोसा हो। ऐसे में इस वर्ग के लोग भरोसा करते हैं सरकारी क्षेत्र की संस्थाओं पर। हो भी क्यों न दरअसल निजी क्षेत्र की कई कंपनियों ने लोगों की पूंजी जिस प्रकार डुबोई है उससे लोगों का अब निजी क्षेत्र की कंपनियों से भरोसा काफी हद तक उठ गया है।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी योजना के बारे में जिसमें आप अपनी छोटी छोटी बचत के माध्यम से बड़ी रकम एकत्रित कर सकते हैं। जी हां, यह एक ऐसी योजना है जो तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है साथ ही आपको रिटर्न के बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती।
भरोसे का प्रतीक है LIC
आज जिस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह भारतीय जीवन बीमा निगम यानी (LIC) की योजना है। एलआईसी सरकारी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है, जाहिर सी बात है यहां किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है। एलआईसी की कई ऐसी योजनायें हैं जो आपको छोटी छोटी बचत के माध्यम से बड़ी धनराशि बनाने का अवसर देती हैं, ऐसी ही एक योजना के बारे में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं।
एलआईसी आधारशिला योजना क्या है?
एलआईसी की आधारशिला पाॅलिसी खासतौर से महिलाओं के लिये तैयार की गई है। यह एक नाॅन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप महज 29 रुपये की छोटी सी धनराशि का रोजाना नियमित निवेश करके 4 लाख रुपये तक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना में सुरक्षा के साथ साथ बचत की सुुविधा भी है। इसके साथ ही इसमें आपको इंश्योरेंश का लाभ भी मिलता है। यानी पाॅलिसी अवधि के दौरान यदि पाॅलिसीधारक की मृत्य हो जाती है तो उसके नाॅमिनी को समएश्योर्ड का 110 प्रतिशत अथवा वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना जो भी अधिक हो उसका भुगतान किया जाता है।
एलआईसी आधारशिला पाॅलिसी कब शुरू हुई थी?
भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी की शुरूआत 1 फरवरी 2020 को की गई थी।
क्या एलआईसी आधारशिला पर लोन मिलता है?
हां, एलआईसी आधारशिला पाॅलिसी के अंतर्गत लोन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। हालांकि लोन की सुविधा तभी प्राप्त होगी जब पाॅलिसी ने अपनी सरेंडर वेल्यू प्राप्त कर ली हो। आपको पाॅलिसी के सरेंडर वेल्यू का अधितम 80 फीसदी तक लोन प्रदान किया जा सकता है।
एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी कौन ले सकता है?
एलआईसी की आधार शिला पाॅलिसी सिर्फ महिलाओं के लिये लांच की गई है। इस योजना को 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की कोई भी महिला या लड़की ले सकती है।
एलआईसी आधारशिला समएश्योर्ड कितना है?
आधारशिला पाॅलिसी का न्यूनतम समएश्योर्ड 75 हजार रुपये हैं, इसे आप 5 हजार रुपये के गुणकों में अपनी बचत की क्षमता के अनुसार बढ़ाकर ले सकते हैं, जबकि इस योजना में अधिकतम समएश्योर्ड 3 लाख रुपये है।
आधारशिला पाॅलिसी में प्रीमियम कैसे जमा कर सकते हैं?
एलआईसी आधारशिला पाॅलिसी में आप प्रीमियम को अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, त्रैमासिक, छमाही एवं सालाना आधार पर कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप चाहते हैं कि आपकी पाॅलिसी का प्रीमियम मासिक आधार पर आपके एकाउंट से कटता रहे तो इसके लिये आपको एलआईसी के पास एनएसीएच फाॅर्म भरकर जमा करना होगा, इसके बाद आपका प्रीमियम स्वतः आपके एकाउंट से जमा होता रहेगा।
इस पाॅलिसी में आपको 30 दिनांे का ग्रेस पीरियड भी मिलता है, यानी यदि आप प्रीमियम की ड्यू डेट से 30 दिनों के अंदर अपना प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको कोई लेट फीस नहीं देनी होगी।
29 रुपये जमा कर कैसे मिलेंगे 4 लाख
एलआईसी आधार शिला पाॅलिसी में महज 29 रुपये रोजना की बचत कर आप कैसे 4 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं, आइये जानते हैं। 29 रुपये रोजाना से आप प्रतिवर्ष 10585 रुपये की बचत करेंगे। यदि आपने 20 वर्ष की पाॅलिसी ली है तो 20 वर्ष में आपके द्वारा कुल 2,11,700 रुपये जमा किये जायेंगे। पाॅलिसी मैच्योर होने पर आपके द्वारा जमा की कुल धनराशि और बोनस को मिलाकर आपको 4 लाख रुपये का भुगतान प्राप्त होगा। हालांकि उपरोक्त भुगतान में थोड़ा बहुत अंतर संभावित है।
एलआईसी का बीमा कैसे करवायें
यदि आपको यह पाॅलिसी पसंद है, तो आप इस पाॅलिसी के अंतर्गत अपनी बचत शुरू कर सकते हैं। पूरे देश में सभी शहरों में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय हैं, आप किसी भी कार्यालय में पाॅलिसी लेने के लिये संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट के माध्यम से भी पाॅलिसी ली जा सकती है।
एजेंट से पाॅलिसी लेने में आपको अच्छी सर्विस का लाभ मिलता है, आपको अपना प्रीमियम भरने के लिये बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ता। क्यों कि नये इंश्योरेंश से लेकर आपके प्रीमियम तक बीमा एजेंट को अच्छा कमीशन मिलता है, ऐसे में आपको अच्छी सेवा भी मिल जाती है।
इसके साथ ही यदि आप टेकसेवी है तो आपके पास ऑनलाइन इंश्योरेंश पाॅलिसी लेने की भी सुविधा है, इसके लिये आप एलआईसी की बेबसाइट अथवा पाॅलिसी बाजार जैसे किसी भी प्लेटफाॅर्म से सीधे पाॅलिसी ले सकते हैं। प्रीमियम का भुुगतान भी आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं। ऑनलाइन पाॅलिसी लेने पर आपको कई प्रकार के ऑफर का लाभ भी मिलता है।
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सुझाव अथवा प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें।