Freelance Writing from home | एक पेज टाइप करने पर मिलेंगे 10 डाॅलर यानी 800 रुपये | जानिये कैसे कर सकते हैं आप भी यह काम

online earning platform without investment | यदि आप भी किसी ऐसे काम की तलाश में है जिसके माध्यम से आप घर बैठे कमाई कर सकें तो आज हम आपको लिये लेकर आये हैं एक ऐसा आइडिया जो आपको अच्छी खासी कमाई करा सकता है। यह कोई फ्राॅड नहीं है, न ही यहां पर काम शुरू करने के लिये आपको किसी प्रकार की कोई फीस देनी है। इसे ज्वाइन करना पूरी तरह फ्री है, यहां पर यदि आप ईमानदारी से अपना काम करते हैं तो आप हर महीने 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। तो चलिये जानते हैं कि आखिर क्या है यह काम और कैसे इसे आप भी कर सकते हैं?

क्या एक पेज का 800 रुपये मिल सकता है?

भारत में एक पेज टाइप करने पर आपको अधिकतम 50 रुपये का भुगतान मिलता है, वहीं यदि छोटे शहरों की बात की जाये तो यहां पर मैनपाॅवर सस्ता होने के चलते और भी सस्ते में काम हो जाता है। ऐसे में एक पेज के लिये 800 रुपये मिलने की बात सुनकर ही आपको हैरानी हो रही होगी। लेकिन जनाब यह मुमकिन है, क्यों कि यह काम इंडिया का नहीं यूएसए का है। जहां एक पेज के वर्क के लिये 10 डाॅलर का भुगतान सामान्य बात है।

Freelance Writing from home

लेकिन आपको जब भुगतान मिलेगा तो वह आपको इंडियन करेंसी के हिसाब से मिलेगा ऐसे में आपको एक पेज टाइप करने पर इंडियन करेंसी के हिसाब से 820 रुपये मिलेगा। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि यूएसए में मैनपाॅवर मंहगा है, वहां के घरेलू कार्य करने वाले कर्मचारी भी कार से चलते हैं ऐसे में एक बौद्धिक कार्य करने वाले के लिये इतना भुगतान तो वहां एक सामान्य सी बात है।

यहां ऑनलाइन काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं आप

इस बेबसाइट पर आपको कितना भुगतान मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी शैक्षिक योग्यता क्या है और आप कितनी क्वालिटी से अपने काम को अंजाम दे सकते हैं। यहां पर भुगतान भी आपकी क्वालीफिकेशन के हिसाब से ही दिया जाता है। इसके साथ ही यहां पर आपकी अर्निंग को इस बात पर भी डिसाइड किया जाता है कि इंग्लिश भाषा पर आपकी पकड़ कितनी है।
उदाहरण के लिये यदि इंग्लिश आपकी प्राथमिक भाषा है तो आपको भुगतान अधिक मिलेगी, वहीं यदि आप हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली आदि भाषा बोलने वाले हैं और इंग्लिश आपकी सेेंकेडरी भाषा है लेकिन आपको उसका ज्ञान अच्छा है तो आपको पहले से कुछ कम भुगतान मिलेगा। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के आधार पर भी भुगतान की अलग अलग श्रेणियां निर्धारित की गईं हैं।

ऑनलाइन कमाई में समय का महत्वपूर्ण रोल है

इस बेबसाइट पर आपको दिये काम को आप कितने समय में पूरा करते हैं इसके ऊपर भी आपको मिलने वाला भुगतान निर्भर करता है। जैसे यदि आपकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है और अपना कार्य 24 घंटे के अंदर पूरा कर देते हैं तो आपको 10 डाॅलर का भुगतान मिलेगा वहीं यदि आप इस कार्य को अधितम 14 दिन तक में पूरा कर पाते हैं तो आपको 8 डाॅलर का भुगतान किया जायेगा। इसके साथ ही इसी कार्य को यदि कोई इंटरमीडिएट वाला बंदा करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर काम कंप्लीट करने पर 9 डाॅलर और 14 दिनों के अंदर काम कंप्लीट करने पर 7 डाॅलर मिलेंगे।
लेकिन यदि आपकी शैक्षिक योग्यता पीएचडी है तो आपको यहां पर 24 घंटों के अंदर काम कंप्लीट करने पर 15 डाॅलर और 48 घंटों से लेकर 14 दिन तक काम कंप्लीट करने पर 12 डाॅलर का भुगतान किया जायेगा।
आप यहां दी गई टेबल में भुगतान किस प्रकार और किसको कितना कियाा जाता है आसानी से समझ सकते हैं।

Freelance Writing Jobs in India writers labs | क्या, क्यों? कैसे?

आज हम आपको जिस बेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है राइटर्सलैब। यह एक ऐसी बेबसाइट है जो आपको फ्रीलांस राइटिंग का अवसर प्रदान करती है। यहां पर आपको कई प्रकार के लेखन का अवसर मिलता है। आप अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार विषय का चयन कर सकते हैं। यहां पर लेखकों को दो श्रेणियों में बांटा जाता है। प्रथम श्रेणी में उन लेखकों को रखा जाता है जिनकी प्राथमिक भाषा अंग्रेजी है और दूसरी श्रेणी में उन लेखकों को रखा जाता है जिनकी प्राथमिक भाषा कोई अन्य है। लेकिन वह अंग्रेजी को अच्छे से लिख, पढ़, बोल और समझ सकते हैं।

online earning platform without investment | राइटर्स लैब

यहां न केवल आपको अपनी इच्छानुसार समय और सुविधा के अनुसार कार्य करने का मौका मिलता है वरन आपको इसे ज्वाइन करने के लिये किसी प्रकार की फीस का भुगतान भी नहीं करना होता। इसके साथ ही आपको हमेशा समय पर भुगतान भी मिलता है। यहां पर आप जितना चाहें उतना कार्य कर सकते हैं, आपको समय समय पर इस बेबसाइट पर असाइमेंट मिलते रहेंगे।
इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या आती है तो आपको 24 घंटें सातों दिन इस बेबसाइट की ओर से सपोर्ट दिया जाता है।

कौन कौन से विषय पर कर सकते हैं कार्य

राइटर्स लैब पर आपको कई विषयों पर लिखने का अवसर मिलता है। आपको इनमें से जो भी विषय पसंद हो और आपको लगता हो कि उस विषय पर आप अपना सबसे बेस्ट दे सकते हैं तो आपको उसी विषय को चुनना चाहिये। यहां पर आप बाॅयलोजी, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, लाॅ, मैथमेटिक्स, इंजीनियरिंग, बिजनेस स्टडीज, मार्केटिंग, मैनेजमेंट, फाइनेंस, इकाॅनाॅमिक्स, एकाउंटिंग, कम्प्यूटर साइंस, आईटी और बेब, स्टैटिक्स, कम्यूनिकेंशंष, नर्सिंग और एजुकेशन जैसे विषयों पर राइटिंग कर सकते हैं।
राइटर्स लैब पर आपको एकेडमिक राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, निबंध लेखन, विद्याार्थियों के लिये लेखन जैसे टास्क दिये जायेंगे। इन्हें आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। आप जितना ही समयबद्ध और एक्युरेसी के साथ अपने कार्य को करेंगे उतना ही अच्छा आपको भुगतान मिलेगा।

राइटर्स लैब को कैसे ज्वाइन करें

यदि आप भी घर बैठे ऑनलाइन वर्क करके कमाई करना चाहते हैं तो आप राइटर्स लैब पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिये आपको सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर में राइटर्सलैब की बेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपके सामने इस तरह से बेबसाइट ओपन होकर आ जायेगी।
यहां पर आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने इस तरह से एक फाॅर्म ओपन हो जायेगा। इस फार्म में मांगी गई जानकारी को आपको सही सही भरना है। इसके बाद आपको फार्म सबमिट करना होगा।

काम शुरू करने से पहले देना होगा टेस्ट | writers lab test answers

आपके द्वारा पंजीकरण करने के बाद इस बेबसाइट पर आपको एक टेस्ट देना होगा। यह टेस्ट इस बेबसाइट पर कार्य करने के लिये अनिवार्य है। यह टेस्ट पूरी तरह ऑनलाइन ही होता है। इस टेस्ट को पास करने के उपरान्त आपको यहां पर असाइनमेंट प्रदान कर दिये जाते हैं, और आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

ऑनलाइन अर्निंग । क्या होगा टेस्ट में

राइटर्स लैब पर लिये जाने वाले टेस्ट में इंग्लिश ग्रामर, Citation Styles Test, Professional Essay Writing आदि विषय होंगे। पंजीकरण के उपरान्त सपोर्ट टीम की ओर से आपसे आपके शैक्षणिक दस्तावेज और केवाईसी डाक्यूमेंट की मांग की जायेगी, जिन्हें आपको स्कैन करके भेजना होगा। आपके दस्तावेजों की जांच के उपरान्त और आपके टेस्ट रिजल्ट के आधार पर आपके लिये एक टेलीफोनिक इंटरव्यू अथवा स्काइप वीडियो काॅल अरेंज की जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top