2023 में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बढ़ेगी? | अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टो क्या है?

2023 में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बढ़ेगी? | अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टो क्या है? | एक समय था जब लेन देन के लिये वस्तुओं का ही प्रयोग किया जाता था। किसी भी प्रकार की मुद्रा का कोई चलन ही नहीं था। वस्तु विनिमय के द्वारा ही दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति की जाती थी। धीरे धीरे सभ्यता आगे बढ़ी और कौड़ियों का उपयोग किया जाने लगा. इसके कुछ समय बाद धातु के सिक्कों का प्रयोग मुद्रा के रूप में किया जाना लगा।
समय समय के साथ साथ विज्ञान की प्रगति हुई और मुद्रा के रूप में कागज पर छपे हुये नोटों और धातु के सिक्कों का प्रयोग लेन देन के लिये किया जाना लगा। वर्तमान में भी हम और आप अपना अधिकतर लेन देन कागज पर छपी हुई मुद्रा यानी नोटों के द्वारा ही करते हैं। लेकिन अब डिजिटल तरीके से मुद्रा का लेन देन तेजी से गति पकड़ रहा है। अब हाथ से गिने जाने वाले नोटों की अपेक्षा यूपीआई, नेटबैंकिंग आदि के माध्यम से ट्रांजेक्शन को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जाहिर सी बात है, यह सब तकनीक का कमाल है। विज्ञान का ऐसा ही एक अदभुत आवश्किार है क्रिप्टोकरेंसी।

2023 में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बढ़ेगी

क्रिप्टोकरेंसी क्या है?

क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है। क्रिप्टोकरेंसी को एक डिसेेंट्रलाइज्ड सिस्टम के द्वारा मैनेज किया जाता है। इस करेंसी को कम्प्यूटर एल्गोरिद्म द्वारा ब्लाॅकचेन तकनीक के द्वारा सुुरक्षित किया जाता है। यह एक ऐसी तकनीक है जो बेहद सुरक्षित मानी जाती है। इसे हैक करना और इसमें सेंध लगाना नामुमकिन होता है। क्रिप्टोग्राफी द्वारा तैयार और ब्लाॅकचेन से सुरक्षित इस करेंसी पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है। यही कारण है कि कई देशों में इस करेंसी को अवैध माना जाता है, हालांकि क्रिप्टोकरेंसी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये क्रिप्टों को वैधता प्रदान करने वाले देशों की संख्या भी बढ़ रही है।

क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी वैध है?

भारत में अभी क्रिप्टोकरेंसी को वैध नहीं माना जाता। लेकिन क्रिप्टो के लेन देन पर टैक्स लगाकर एक तरह से सरकार ने क्रिप्टो लेन देन को अवैध भी नहीं माना है। कुल मिलाकर भारत अभी क्रिप्टो को लेकर तटस्थ रूख अपना रहा है। भारत में क्रिप्टोकरेंसी खरीदने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है।

सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है?

यदि सबसे फेमस और चर्चित क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो इसमें निर्विवादित रूप से बिटक्वाइन का नाम सबसे ऊपर आता है। बिटक्वाइन की लोकप्रियता का आलम यह है कि इसे क्रिप्टोकरेंसी का पर्याय माना जाता है। बिटक्वाइन को 2008 में सातोशी नाकामातो ने बनाया था। वर्ष 2009 में इसे एक ओपन साॅफ्टवेयर के रूप में लांच किया गया। बिटक्वाइन की सबसे छोटी यूनिट सतोशी होती है, एक बिटक्वाइन में 10 करोड़ सतोशी होती है।

मुख्य क्रिप्टोकरेंसी कौन सी हैं । क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार

इस समय दुनिया में हजारों की संख्या में क्रिप्टोकरेंसी चलन में हैं, कई तकनीकी कंपनियों ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लांच की हुई है। वहीं यदि दुनियाभर में ट्रेड की जाने वाली कुछ प्रमुख क्रिप्टो की बात करें तो उनकी लिस्ट यहां हम आपको दे रहे हैं।

क्रिप्टो करेंसी का नाम संक्षिप्त नाम
बिटक्वाइन (BitCoin)BTC
एथेरियम (Ethereum)ETH
कार्डानो (Cardano)ADA
डॉजक्वाइन (dogecoin)DOGE
लाईट क्वाइन (Litecoin)LTC
बिनांस क्वाइन (binance coin)BNB
क्रिप्टो करेंसी और उनके संक्षिप्त नाम

वर्ष 2023 में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बढ़ेगी?

वर्ष 2023 में कौन सी क्रिप्टोकरेंसी बढ़ेगी? यह वह सभी निवेशक जानना चाहते हैं जो क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में रूचि रखते हैं। दरअसल वर्तमान समय में ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी अपने ऑल टाइम हाई से 50 से लेकर 70 फीसदी तक नीचे ट्रेंड कर रही हैं। ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल लाजिमी है कि क्या क्रिप्टों में इस समय निवेश करना सही है? और यदि हां तो कौन सी क्रिप्टो निवेश के लिहाज से फायदेमंद है?

बजार विशेषज्ञों का मानना है कि चाहे शेयर मार्केट हो अथवा क्रिप्टो, निवेश के लिये सही समय तभी होता है जब बाजार नीचे हो, कोरोना काल में जब शेयर बाजार बुरी तरह धड़ाम हुआ था उस समय चतुर निवेशकों ने शेयर बेचने के बजाय और खरीदे थे, जिसका परिणाम यह हुआ कि ज्यादातर शेयर निवेशकों को महज एक साल के अंदर ही 40 से 50 फीसदी तक का रिटर्न मिला। कुछ ऐसा ही क्रिप्टो के साथ भी है।
आज हम आपके लिये कुछ ऐसी क्रिप्टो की लिस्ट लेकर आये हैं जो आपको वर्ष 2023 में अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है।

अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टो क्या है?

अभी खरीदने के लिये सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी डाॅगक्वाइन है। दरअसल एलन मस्क की ओर से संकेत दिये गये हैं कि वह इस करेंसी को टिवटर पेंमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार कर सकते हैं। ऐसे में इस करेंसी की कीमतों में उछाल आना स्वाभाविक है। अच्छी बात यह है कि अभी इस करेंसी की कीमत भी काफी कम है। भारतीय रुपये के अनुसार 15 जनवरी 2023 को Dogecoin की कीमत 6.82 पैसे है। ऐसे में इस करेंसी में महज कुछ पैसा इन्वेस्ट करके आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

एथेरियम (Ethereum) 2023

एथेरियम एक महत्वपूर्ण और तेजी से उभरती हुई करेंसी है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि एथेरियम में बिटक्वाइन को भी पछाड़ने की क्षमता है। यदि एथेरियम के वर्तमान मूल्य की बात करें तो 15 जनवरी 2023 को एथेरियम की कीमत भारतीय रूपये में 1,24,322.22 है, जबकि इसी दिन बिटक्वाइन की कीमत 16,84,910.53 है। ऐसे में एथेरियम यदि बिटक्वाइन के आस पास भी पहुंचता है तो इससे मिलने वाले रिटर्न का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।

कार्डानो (Cardano)

यह एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जिसका खुद का ब्लाॅकचेन भी है। कार्डानो पियर टू पियर ट्रांजेक्शन के चलते बेहद सुरक्षित मानी जानी वाली करेंसी है। कार्डनों के टोकन को एडीए के नाम से भी जाना जाता है। इस समय यह क्रिप्टों अपने ऑल टाइप हाई से लगभग 80 फीसदी नीचे ट्रेंड कर रहा है। यानी 27 अगस्त 2021 को कार्डनो की कीमत 209 रुपये थी, जबकि 15 जनवरी 2023 को कार्डनो की कीमत 27.89 है। जाहिर सी बात है इस करेंसी में निवेश करने के लिये यह बिल्कुल सही समय है।

बिनांस क्वाइन (binance coin)

बिनांस एक ऐसी क्रिप्टो करेंसी है जिसका खुद का एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज भी है। बिनांस दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। बिनांस की खास बात यह है कि हर तिमाही के अंत में यह एक्सचेंज अपने क्वाइन को बायबैक कर लेता है। ऐसे में यदि आपने बिनांस से क्वाइन खरीदा है तो आप उसे ही वापस बेच सकते हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज की ओर से बीएनबी टोकन के रूप में एक्सचेंज फीस देने पर पहले साल की टेªडिंग फीस में 50 फीसदी तक की छूट भी दी जाती है।

बिटक्वाइन (BitCoin)

बिटक्वाइन निर्विवाद रूप से अभी भी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है, बिटक्वाइन को क्रिप्टो का पर्याय माना जाता है। 12 नबंबर 2021 को एक बिटक्वाइन की कीमत भारतीय रुपये में 48 लाख रुपये के लगभग थी, जबकि 15 जनवरी 2023 को एक बिटक्वाइन की कीमत भारतीय करेंसी में 16,83,601.53 है। यानी इस समय बिटक्वाइन अपने आॅल टाइम हाई से 70 फीसदी नीचेे टेªड कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार बिटक्वाइन के एक बार फिर ऊपर जाने की पूरी संभावना है।

डिस्क्लेमर: प्रिय पाठकों, हमारी ओर से दी गई उपरोक्त सूचना जानकारी के लिये है, हम आपको किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय लेने का सुझाव देते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top