यदि आप ऑनलाइन अर्निंग के बारे में सर्च करते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग में रुचि रखते हैं तो आपने एफिलेट मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट प्रीतम नागराले के बारे में जरूर सुना होगा। प्रीतम नागराले को एफिलिएट मार्केट का सुपरस्टार कहा जाता है, उन्होंने इस क्षेत्र में काम करके न केवल भरपूस पैसा कमाया है वरन जबरदस्त प्रसिद्ध भी हासिल की है। आजकल वह अपनी कंपनी के माध्यम से एफिलिएट/डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने के इच्छुक युवाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।
प्रीतक नागराले ने सिर्फ एक बेबसाइट से कमाये 1 करोड़ 28 लाख
प्रीतम नागराले के बारे में यहां आपको जानकारी देने का उद्देश्य यह है कि उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में स्वयं यह स्वीकार किया है कि आज हम जिस ऑनलाइन अर्निंग के तरीके के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका प्रयोग करके प्रीतम नागराले ने 1.28 करोड़ से भी अधिक की कमाई की है। सतीश कुशवाहा के यूट्यूब चैनल पर फीचर किये गये इस साक्षात्कार में नागराले ने बाकायदा अपनी इस इनकम का न केवल खुलासा किया है, वरन अपना डैशबोर्ड ओपन करके लाइव दिखाया भी है।

ऑनलाइन सर्वे, गेम और रेफरल से होती है कमाई
आज जिस बेबसाइट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं यहां पर आपको ऑनलाइन सर्वे, गेम, क्विज, रेफरल आदि कई तरीकों से पैसे कमाने के अवसर मिलते हैं। इस बेबसाइट पर अलग अलग कंपनियों की ओर से अपने उत्पादों को लेकर सर्वे कराये जाते हैं ऐसे में आप इन सर्वे को कंप्लीट करके कमाई कर सकते हैं। सर्वे में लगने वाले समय और सर्वे में पूछ गये प्रश्नों के आधार पर आपको प्रति सर्वे 30 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मिलते हैं।
ऑनलाइन सर्वे के नाम पर ठगी करने वाली बेबसाइटों से सावधान
पिछले कुछ समय पहले ऑनलाइन सर्वे के नाम पर देश में कई बेबसाइटों की बाढ़ आ गई थी, यह लोगों को ज्वाइन कराने के नाम पर उनसे 3 हजार से लेकर 10 हजार तक चार्ज लेतीं थीं। इसके बाद लोगों को मल्टीलेवल मार्केटिंग की तरह अपने डाउनलाइन में लोगों को जोड़ना होता था। दरअसल इनका काम सिर्फ लोगों से ज्वाइनिंग के नाम ठगी करना था, इन पर आने वाले सर्वे पूरी तरह फर्जी होते थे।
हर फर्जी काम की तरह यह बेबसाइटें भी ज्यादा दिन नहीं चल सकीं और जल्द ही इनके फर्जीवाड़े का भांड़ा फूट गया। इसके बाबजूद देश में लाखों लोगों को इन बेबसाइटों ने अपने चुंगल में फंसाया और लूट की।
ऑनलाइन अर्निंग बिना कोई पैसा खर्च किये | online earning without investment 2023
लेकिन इंटरनेट की दुनियां में वास्तविक और ईमानदारी से अपना काम करने वाली बेबसाइटों की भी कमी नहीं है। इन पर आपको फर्जी सर्वे साइटों की तरह एक सर्वे के लिये हजारों रुपये तो आॅफर नहीं किये जाते पर हां यदि आप पूरी लगन और मेहनत से काम करें तो आपको जल्द ही एक हैंडसम अमाउंट मिलने लगता है। वह बिना भी किसी प्रकार का कोई इंन्वेस्टमेंट किये बिना।
आज हम आपको ऐसी ही एक बेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको सिर्फ अपना आईडी बनाना है और वह भी बिल्कुल फ्री में। जी हां, इस बेबसाइट को ज्वाइन करने के लिये आपको किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता।
Ysense kya hai in hindi | वाईसेंस क्या है, वाईसेंस से अर्निंग कैसे होती है?
दोस्तों, वाईसेंस एक ऑनलाइन रिवार्ड बेबसाइट है, जो खासकर उन लोगों के लिये हैं जो बिना किसी खास स्किल के ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं। यह यूएसए की बेबसाइट है, जो कि अपनी पैरेंट कंपनी Prodege LLC के अधीन काम करती है। यह बेबसाइट विभिन्न ब्रांड, कंपनियों, संस्थाओं के लिये सर्वे कराने का काम करती है। इस सर्वे के लिये यह बेबसाइट संबंधित ब्रांड से कछ फीस लेती है इस फीस का ही एक हिस्सा बेबसाइट अपने प्लेटफार्म पर सर्वे करने वाले लोगों को देती है।
इसके अलावा कुछ अन्य प्रकार के ऑनलाइन वर्क भी होते हैं, जिन्हें करके आप कमाई कर सकते हैं। जैसा क्विज, गेम, टाइपिंग, ऑनलाइन डाटा एंट्री आदि।
वाईसेंस रेफरल प्रोग्राम क्या है | Ysense refer and earn program 2023
ऑनलाइन सर्वे व अन्य गतिविधियों के अलावा वाईसेंस का रेफरल प्रोग्राम भी काफी पापुलर है। इस रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत आप जब किसी को इस बेबसाइट पर ज्वाइन करने के लिये इन्वाइट करते हैं, और वह व्यक्ति आपके रेफरल लिंक का प्रयोग करके इस बेबसाइट पर अपना एकाउंट बनाता है तो आपको एक निश्चित अमाउंट मिलता है। इसके बाद जब वह व्यक्ति वाईसेंस पर कमाई शुरू करता है तो उसकी कमाई का कुछ प्रतिशत आपको रेफरल इनकम के रूप में मिलता है। इस प्रकार आप रेफरल से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
प्रीतम नागराले ने कैसे कमायें 1 करोड़ 28 लाख
इस बेबसाइट पर की गई अपनी कमाई का खुलासा करते हुये प्रीतम नागराले ने बताया है कि किस प्रकार उन्होंने यहां पर महज कुछ घंटे का समय देकर 1 करोड़ 28 लाख रुपये की कमाई की है। प्रीतम का कहना है कि जितने डाॅलर उन्होंने यहां से कमाये है उतने घंटे का भी काम उन्होंने इस बेबसाइट पर नहीं किया। लेकिन उन्हें यह इनकम रेफरल प्रोग्राम के द्वारा हुई है।
वाईसेंस पर अर्निंग कैसे करें | 2023 में ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें
वाईसेंस पर अर्निंग करने के लिये आपको सबसे पहले इस बेसाइट पर अपना एक खाता बनाने होगा जो कि पूरी तरह से फ्री है। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल क्रियेट करनी होगी। यानी यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि, शहर, प्रदेश, देश, आपका व्यवसाय, आपके द्वारा प्राप्त शिक्षा जैसी कुछ बेसिक जानकारियां प्रदान करनी होंगी। यह जानकारियां आपको सही सही भरनी है, क्यों कि गलत जानकारी भरने पर आपको मिलने वाले सर्वे निरस्त किये जा सकते हैं।
वाईसेंस रेफरल से कमाई कैसे करें
वाईसेंस के रेफरल प्रोग्राम से कमाई करने के लिये आपको इस बेबसाइट पर दिये गये एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। आप जैसे ही यहां पर क्लिक करेंगे आपको इस तरह से एक लिंक दिखाई देगा। आप इस लिंक को काॅपी करके व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं। जैसे ही कोई आपके इस रेफरल लिंक का प्रयोग करके वाईसेंस को ज्वाइन करता है, तो आपको ज्वाइनिंग बोनस के रूप में कुछ धनराशि मिलेगी।
इसके अलावा जब आपके रेफरल लिंक से ज्वाइन किया हुआ कोई भी व्यक्ति अपने पहले 5 डाॅलर कमाता है तो आपको भी 2 डाॅलर मिलेंगे। इसी प्रकार जैसे जैसे आपके रेफरल बढ़ते जायेंगे आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।
वाईसेंस से पैसे एकाउंट में कैसे आयेंगे | How do I withdraw from ySense?
वाईसेंस में आपके द्वारा कमाये गये पैसों को आप कई तरीके से निकाल सकते हैं। इसके लिये इस बेबसाइट पर आपको काफी आसान विकल्प दिये गये हैं। आप वाईसेंस अर्निंग को अमेजन गिफ्ट कार्ड, बुक माईशो, फ्लिपकार्ट, पेपाल, पेओनीर आदि के माध्यम से प्रयोग कर सकते हैं। इस बेबसाइट पर आप महज 5 डाॅलर को भी भी विड्राॅ कर सकते हैं।